‘Dard Ki Aadat’ poem speaks to the silent suffering of a person who has endured so much pain that it no longer feels unfamiliar—it has become a part of them. Sometimes, love doesn’t just bring joy; it leaves behind scars so deep that even tears feel necessary to feel alive. If you’ve ever felt lost in your own emotions, questioning whether pain is now your only companion, this poem might feel like a mirror to your heart.

दर्द की आदत
उसको पता भी न चला,
कब उसे सहने की आदत हो गई।
मोहब्बत के नाम पर जिस दर्द को,
उसने नज़रअंदाज़ किया,
कब उसकी कमज़ोरी बन गया।
आज हालात ऐसे हैं कि,
काँटों से वार भी होता है,
और उसे टीस भी नहीं उठती।
ज़लील होने पर भी,
उसे चीज़ें महसूस नहीं होतीं।
हर बार खुद में ग़लती तलाशती है।
उसे दर्द मिला है,
कोई वाजिब वजह ही होगी।
दिल खोलकर जिसने,
ज़िंदगी को अपनाया था।
मोहब्बत ने दर्द ऐसा दिया,
कि उसका मुस्कुराना,
अब फ़सानों में रह गया।
ज़िंदगी तो जी रही है,
पर ज़िंदगी नहीं है।
जिस्म में जान तो है,
पर रूह शायद कहीं खो सी गई है।
अब दर्द की ऐसी आदत हो गई है कि,
वो सिर्फ़ दर्द को समझती है।
जब तक आँसू नहीं बहे निगाहों से,
एक कमी सी लगती है।
Naseema Khatoon
DARD KI AADAT
Also Read – MERE ANDAR-KHUD KO SAMAJHNE KI KOSHISH
Check out my book ‘THE TREE AND THE WIND’ on Kindle

Please follow and like us: