‘Fiqr ya Sirf Alfaaz’ is a poem that tell you about that not everyone who says they care actually do. Sometimes, “I Care” is just a word, and when the storm comes, they leave. True love and care mean staying, holding your hand, and feeling your pain – not just watching from a distance. If someone truly cares, they will never let you face life alone.

फ़िक्र या सिर्फ़ अल्फ़ाज़
वो आया
और उसे ज़ख़्मी कर गया।
वो फिर से आया
और फिर से ज़ख़्मी कर गया।
वो इजाज़त देती रही,
वो ज़ख़्मी करता रहा।
"मुझे तुम्हारी फ़िक्र है"
ये बोलना
और इसे महसूस करने में फ़र्क़ है।
जब आँधी आती है
तो छतरी लेकर साथ भीगना
और छतरी देकर चले जाने में फ़र्क़ है।
अंदर जब ज़ख़्म बार-बार टीस बनकर
निकलता है,
आँखों से लहू और ज़ुबान से आह निकलता है,
तब उस वक़्त हाथ थामकर उस दर्द को
महसूस करना,
और दूर खड़े होकर देखने में फ़र्क़ है।
गर तुम्हें फ़िक्र होगी
तो हालात जैसे भी हों
तन्हा नहीं छोड़ोगे।
और गर चले गए,
तो तुम्हारी फ़िक्र
कभी असल नहीं होगी।
तुम्हारी फ़िक्र
सिर्फ़ लफ़्ज़ों में ही बसती है।
मोहब्बत कभी तन्हा नहीं छोड़ती,
गर फ़िक्र है किसी को तुम्हारी
तो कभी अकेला नहीं छोड़ेगी।
Naseema Khatoon
FIQR YA SIRF ALFAAZ
Also Read – TUM MOHABBAT HO MERI
Check out my book ‘THE TREE AND THE WIND’ on Kindle

Please follow and like us: