MAIN SABSE ALAG HOON

hindi-poem-main-sabse-alag-hoon
One Sparkling Lady

Hindi poem-Main Sabse alag hoon

मैं सबसे अलग हूँ 

मैं  अलग  हूँ  शायद 
मैं चुप  नहीं  रहती 
एक  ideal औरत  
मुस्कुरा  कर  सब  सहती  है 
पर  मैं  ideal नहीं  हूँ  शायद 
मैं  बेबाकी  से 
खुद  की  सोच  रखती  हूँ 

मैं  शायद  'black sheep' हूँ 
जिसे  खुद  को  black कहने  में 
कोई  दर्द  नहीं  होता 
पर  हाँ !
जब  कोई  दिल  की  आवाज़ को दबाये 
तो  बर्दाश्त  नहीं  होता 

मैं अलग हूँ 
मेरी  अपनी  एक  सोच  है 
और  अपनी  एक  पहचान  
मुझे  किसी  की  सोच  को 
आंख  बंद  कर 
accept करना  नहीं  आता 
जब  कोई  मेरी  बेज़्ज़ती  करे 
तो  उसे  सहना  नहीं  आता 

हो  सकता  है 
जिस  जगह  तुम  रहते  थे 
वहाँ की गालियां काफी  तंग  हो 
और  वहाँ अँधेरा रहा होगा 
पर मैं  अलग  हूँ !
मैं  रौशनी  से आयी  हूँ,
और मैं उन्हें  चाहती हूँ 
जिन्हे  रौशनी  पसंद ह।  

Naseema Khatoon

Also, Read

SHORT STORY- THE PAIN OF LOVE

SHORT STORY- THE BROKEN TRUST


Main Sabse Alag hoon


Check out my book ‘THE TREE AND THE WIND’ on Kindle

A book of poem
Inspirational and motivational poem

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top
Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial