TUM KAB CHUP RAHTI HO

hindi-poem-tum-kab-chup-rahti-ho
A sad lady

Hindi Poem- Tum Kab Chup Rahti ho

तुम कब चुप रहती हो 
काफी गहरा सवाल  था 
या  फिर  ये  सवाल  नही 
बल्कि जवाब हो
तंज़  कसता  हुआ 
दिल  में  दर्द  देने  के लिए 

तुम कब  चुप रहती हो 
क्या  ये एक  मर्द  की  दिल  की  आवाज़  थी 
जिसको  बर्दाश्त  नहीं   
उसके  किये  पर  सवाल  करना 
जो  बात  एक  औरत के  दिल  में  होती  है 
उसे  लब्ज़ो  में  पिरो  देना 
जब  कोई  बेइज़्ज़त  करे 
तो  उसे  खुद  के  लिए  खड़ा होना 
एक  मुख्तलिफ  सोंच  का 
बेखौफ  मुज़ाहिरा  करना 

एक औरत के बोलने पर ऐसे सवाल क्यों उठते है
क्या उसकी सोच की कोई अहमियत नहीं
क्या उसे अपने हक़ के लिए बोलने 
का हक़ नही। 

जब वो अपने लिए आवाज़ उठाती है
तो क्यों ये उसे जताया जाता है
जैसे उसने कुछ ग़लत कह दिया
क्यों उसे चुप रहने की हिदायत दी जाती है
क्यों...............

एक औरत की खुद की सोच भी हो सकती है
इसको क़ुबूल करना  क्यों आज भी मुश्किल है। 
क्यों उसकी राये की कोई अहमियत नहीं होती
क्यों उसके लब्ज़ो को दबाया जाता है
क्यों उसकी मुख्तलिफ सोच को बार बार गलत
ठहराया जाता है।

वक़्त ने बहुत कुछ बदला है
नजाने ये नया बदलाव कब आएगा 
कब औरतों की लब्ज़ो को अहमियत मिलेगी
कब वो खुद पर यकीन कर सकेगी 
कब ऐसा होगा जब वो बेखौफ हो कर
अपनी दिल की बात कह सकेगी 


Naseema Khatoon

Also, Read

CHANGE IS PERMANENT! WHAT TO DO WHEN IT HAPPENS? 6 INSPIRING POINTS.

Why FAILURE is important to achieve SUCCESS?


Hindi Poem- Tum Kab Chup Rahti ho

hindi-poem-tum-kab-chup-rahti-ho

Check out my book ‘THE TREE AND THE WIND’ on Kindle

A book of poem
Inspirational and motivational poem

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top
Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial